ज़िन्दगी की कशमकश से परेशान बहुत है,
दिल को न उलझाओ ये नादान बहुत है।
यूं सामने आ जाने पर कतरा के गुजरना,
वादे से मुकर जाना उसे आसान बहुत है।
यादें भी हैं, तल्खी भी है, और है मोहब्बत,
तू ने जो दिया दर्द का सामान बहुत है।
अश्क कभी, लहू कभी, आँख से बरसे,
बेदाग़ मोहब्बत का ये अंजाम बहुत है।
तूने तो सुना होगा मेरे दिल का धड़कना,
छूकर भी देख लेना ये बेजान बहुत है।
बहुत तड़प लिए अब उससे बिछड़ कर,
पा जाएँ खोने वाले को अरमान बहुत है।
1. तू और भी इम्तिहान ले
ज़िन्दगी.....
हमारे हौसलों की स्याही ,
अब भी बाक़ी हैं.....
2. *जिंदगी में सबसे ज्यादा दर्द*
*दिल टूटने पर नहीं*
*यकीन टूटने पर होता है!!!!!*
💞💞💞💞💞
3. *💖कोई फ़र्क़ नहीं होता* *ज़हर" और "प्यार " में,...*
*ज़हर पी कर लोग मर जाते है,..*
*और प्यार करके लोग जी नहीं पाते है।*💗
No comments:
Post a Comment