फोटो वाली शायरी

1. 

ऐ दिल! मत कर इतनी मोहब्बत तू किसी से, 
इश्क़ में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा, 
टूट कर बिखर जायेगा एक दिन अपनों के हाथों, 
किसने तोड़ा ये भी किसी से कह नहीं पायेगा।



2. 
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,

तेरे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,

क्या कहे क्या गुजरेगी दिल पर,

जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी..!!





इन होंठो को परदे में छुपा लिया कीजिये…
हम गुस्ताख लोग हैं नजरों से चूम लिया करते हैं…







लत्त सी लग गई है 
             तुझे हर वक़्त देखने की, 

अब इसे मोहब्बत कहते है 

                या दीवानगी ये मुझे पता नहीं






1.
मेरे कंधे पर कुछ यूँ गिरे तेरे आंसू,
कि सस्ती सी कमीज अनमोल हो गयी…




2.
यूँ ना बर्बाद कर मुझे, अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से ।


मै तो सिर्फ इन्सान हूँ, पत्थर भी टूट जाता है, इतना आजमाने

No comments:

Post a Comment

beautiful status

 काश कोई इश्क की गलियों में भी लिख दे, सावधानी से चले दुर्घटना हो सकती है !!  आग लगी है रूह के धागे में जिस्म मोम सा पिघल रहा है हुत साफ है ...